राष्ट्रीय शिक्षा नीति - 2020 के दिशा-निर्देशों व मानदंडों के आलोक में रुनझुन-हिंदी पुस्तकमाला तैयार की गई है। इस पुस्तकमाला में कुल नौ भाग (प्रवेशिका, भाग 1-8) हैं जो क्रमशः पूर्व-प्राथमिक कक्षा एवं कक्षा 1 से 8 के निमित्त लिखी गई हैं।
इस पुस्तकमाला के प्रत्येक भाग में पाठों का संकलन करते समय कक्षानुरूप बच्चों के मानसिक स्तर का विशेष ध्यान रखा गया है। जहाँ तक संभव हो सका है, क्लिष्ट शब्दों व गूढ़ वाक्य-संरचनाओं से बचने का प्रयास किया गया है।